Monday, 12 December 2022
Friday, 8 July 2022
Saturday, 16 April 2022
Monday, 28 March 2022
पुस्तकोपहार प्राप्तकर्ता (2022 -23)
AN INITIATIVE TO PROMOTE REUSE OF OLD TEXT BOOKS
प्यारें बच्चों जैसा कि आप सब जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय मुख्यालय दिल्ली के निर्देशानुसार हम लोग पुस्तकोपहार मनाते हैं जिसमे आपको अपनी पूर्व की कक्षा की पुस्तकों को अपने दोस्तों को उपहार स्वरूप देनी होती है तथा अपनी आगामी कक्षा के लिए अपने दोस्तों से पुस्तकें उपहार स्वरूप प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आप बहुत सारे पेड़ो/वृक्षों को भी कटने से बचा कर पर्यावरण की भी रक्षा करते हैं।
इस वर्ष भी आप सभी प्यारें बच्चों से आशा है कि आप भी अपने पिछली कक्षा/कक्षाओं की पुस्तकों को अपने दोस्तों को अवश्य देंगे तथा अपने आगामी कक्षा के लिए पुस्तकें अपने दोस्तों अथवा बड़ों से उपहार स्वरूप अवश्य प्राप्त करेंगे ।
तो सभी बच्चों से पुनः अनुरोध है कि आप सभी जो पुस्तकें उपहार स्वरूप प्राप्त करना चाहते हैं अपना नाम, कक्षा तथा खंड के साथ वांछित पुस्तकों का नाम लिख कर फार्म सबमिट करे ।
आपके सकारात्मक सहयोग की आशा में,
आपके पुस्तकालय शिक्षक:- कुमार राजीव रंजन, केन्द्रीय विद्यालय सहरसा ।
स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें अपने और परिवार का ध्यान रखें ।
पुस्तकोपहार दाता (2022 - 23)
AN INITIATIVE TO PROMOTE REUSE OF OLD TEXT BOOKS
प्यारें बच्चों जैसा कि आप सब जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय मुख्यालय दिल्ली के निर्देशानुसार हम लोग पुस्तकोपहार मनाते हैं जिसमे आपको अपनी पूर्व की कक्षा की पुस्तकों को अपने दोस्तों को उपहार स्वरूप देनी होती है जिससे आपकों JOY OF GIVING का आंनद मिलता है तो वहीं आप इससे बहुत सारे पेड़ो/वृक्षों को भी कटने से बचा कर पर्यावरण की भी रक्षा करते हैं।
इस वर्ष भी आप सभी प्यारें बच्चों से अनुरोध है कि आप भी अपने पिछली कक्षा/कक्षाओं की पुस्तकों को अपने दोस्तों को अवश्य देंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास भी है और भरोसा भी और इस नेक कार्य मे सभी आदरणीय अभिभावकों का भी सहयोग बढ़ चढ़ कर मिलेगा।
तो सभी बच्चों से पुनः अनुरोध है कि आप सभी जो पुस्तकें उपहार स्वरूप देना चाहते हैं अपना नाम, कक्षा तथा खंड के साथ पुस्तकों का नाम लिख कर फार्म सबमिट करे ।
आपके सकारात्मक सहयोग की आशा में,
आपके पुस्तकालय शिक्षक:- कुमार राजीव रंजन, केन्द्रीय विद्यालय सहरसा ।
स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें अपने और परिवार का ध्यान रखें ।
Friday, 28 January 2022
Tuesday, 25 January 2022
Republic Day Quiz
REPUBLIC DAY
Republic Day is celebrated on 26th January every year to mark the day on which our constitution came into effect in 1950. After this day our country truly became democratic and independent. ... The complete Independence Day was celebrated on January 26th, 1930 for the first time. It continued to be observed until 1947. The main attraction of the day is the Republic Day parade which begins at Rajpath, Delhi, and ends at India Gate.
On this day, the President hoists the flag at Rajpath, New Delhi. Ceremonious parades showcase India’s defence, cultural abilities, cultural and social heritage.
The president of India, who is also the Commander-in-Chief of the Indian Armed Forces, takes the salute.
Every year, the President distributes Padma Awards to the civilians of India, which is the second-highest civilian award in India after Bharat Ratna.