पुस्तकालय नियम संहिता
1. विद्यालय के प्राचार्य, सभी विद्यार्थी, शैक्षिक व शिक्षकेतर कर्मचारी मानद सदस्य है ।
2. पुस्तकालय उपयोग का समय : 7:30 – 1:40 (ग्रीष्मकालीन)
8:00 – 2:10 (शरदकालीन)
टिप्पणी : (क) यथासमय विद्यालय के समय में हुए बदलाव के अनुसार ही पुस्तकालय खुलेंगा ।
(ख) पुस्तकालय,विद्यालय में अवकाश की कालअवधि में सेवाएँ उपलब्ध कराने में अक्षम रहेगा ।
3.केविसं की नवीन पुस्तकालय नीति 2012 के अनुसार, प्रत्येक विद्यार्थी एक समय में दो पुस्तकें पुस्तकालय से अगले दो सप्ताह हेतु निर्गत कर सकता है ।
4. प्रत्येक शिक्षक/शिक्षिका या कर्मचारी एक समय में पांच पुस्तकें अगले एक महीनें हेतु निर्गत कर सकता है ।
5. पुस्तकें या पुस्तकेतर सामग्रीयाँ केवल पुस्तकालय कालांश में ही निर्गत की जायेंगी ।पाठन सामग्रीयों की वापसी -निर्गमन की प्रक्रिया शैक्षिक कालांशों में नही सम्पन्न की जायेगी ।
6.पुस्तकालय की पठन सामग्रीयों यथा पुस्तकें, पत्रिकाएँ, समाचार पत्र, डिजीटल सामग्री आदि को चिन्हीत करना, रेखांकीत करना या पृष्ठों पर कुछ भी यत्र तत्र लिखना सर्वथा वर्जित है ।
7. संदर्भ पुस्तकें एवं पत्रिकाओं की अद्यतन प्रति किसी भी सदस्य को निर्गत नही की जायेगी । इनका उपयोग केवल पाठक आगार में ही परिसिमित है ।
8. यदि निर्गत पुस्तकें/पुस्तकेतर सामग्री देय तिथि तक नही वापस की गयी तो इसे गंभीरता से अवलोकन में लिया जायेगा तथा नियमानुसार दण्ड स्वरूप शुल्क लिया जायेगा ।
यथा सभी शैक्षिक एवं शिक्षकेत्तर कार्मचारियों हेतु देय तिथि के उपरांत प्रति दिन प्रति पुस्तक रूपये एक मात्र की दर से ।
9. पुस्तकालयाध्यक्ष कोई भी निर्गत पुस्तक बीना कारण बताये किसी भी समय मंगवाने के लिए अधिकृत है ।चाहे वह समय देय तिथि से पहले ही क्यों न हो ।
10. यदि पुस्तकों का दुरूपयोग , या अव्यवस्थित उपयोग या खो जाना, पाया जाता है तो उस सम्बन्धित सदस्य को उस पुस्तक की दुसरी प्रति जमा करवानी होगी या पुस्तक के तत्कालिक बाजार मूल्य को विद्यालय कोष में जमा करवाना पड़ेगा ।
11. पाठक आगार में पुस्तकों/पत्रिकाओं/समचार पत्रों आदि के पठन के उपरांत उनके उचित स्थान पर ही रखें ।आप पाठकों का सहयोग अपेक्षित है ।
12. मानद सदस्य पुस्तकालय के चल सामग्री/असबाव/सज्जा सामग्री/उपकरणों आदि का उचित ध्यान रखें ।जैसी पुस्तकालय की सुन्दरता आपके आगमन के समय निखर रही थी वैसी ही सुन्दरता आपके गमन के समय भी अक्षुण्ण रहें ।
13. पुस्तकालय कक्ष के अंदर किसी प्रकार के खान पान /पार्टी/भोज आदि की अनुमति नही है ।
14. पुस्तकालय का संगणक केवल शैक्षिक कार्य निष्पादन हेतु है ।संगणक की सेटींग के साथ कोई छेड़छाड़ न करें ।इंटरनेट के सुरक्षा निर्देशों का पुर्णतः पालन करें ।
15. प्रत्येक विद्यार्थी विद्यालय से अपने स्थानांतरण/निष्कासन के समय पुस्तकालयाध्यक्ष से एक अनापत्ति प्रमाणपत्र अवश्य प्राप्त करेगा ।