AN INITIATIVE TO PROMOTE REUSE OF OLD TEXT BOOKS
प्यारें बच्चों जैसा कि आप सब जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय मुख्यालय दिल्ली के निर्देशानुसार हम लोग पुस्तकोपहार मनाते हैं जिसमे आपको अपनी पूर्व की कक्षा की पुस्तकों को अपने दोस्तों को उपहार स्वरूप देनी होती है तथा अपनी आगामी कक्षा के लिए अपने दोस्तों से पुस्तकें उपहार स्वरूप प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आप बहुत सारे पेड़ो/वृक्षों को भी कटने से बचा कर पर्यावरण की भी रक्षा करते हैं।
इस वर्ष भी आप सभी प्यारें बच्चों से आशा है कि आप भी अपने पिछली कक्षा/कक्षाओं की पुस्तकों को अपने दोस्तों को अवश्य देंगे तथा अपने आगामी कक्षा के लिए पुस्तकें अपने दोस्तों अथवा बड़ों से उपहार स्वरूप अवश्य प्राप्त करेंगे ।
तो सभी बच्चों से पुनः अनुरोध है कि आप सभी जो पुस्तकें उपहार स्वरूप प्राप्त करना चाहते हैं अपना नाम, कक्षा तथा खंड के साथ वांछित पुस्तकों का नाम लिख कर फार्म सबमिट करे ।
आपके सकारात्मक सहयोग की आशा में,
आपके पुस्तकालय शिक्षक:- कुमार राजीव रंजन, केन्द्रीय विद्यालय सहरसा ।
स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें अपने और परिवार का ध्यान रखें ।